¡Sorpréndeme!

Coronavirus : Health Ministry ने बताया, 28 दिनों में 15 जिलों से नहीं आया कोई केस | वनइंडिया हिंदी

2020-04-24 14,175 Dailymotion

Health Ministry Joint Secretary Love Agarwal said that in India, 2484 Corona 1684 new cases have been reported. Due to which the total confirmed cases have increased to 23077. Love Aggarwal also told that the recovery rate is now 20.5 percent. Similarly, the number of districts from which no cases have come up in the last 28 days has also increased. The number of such districts has now increased to 15. Among the new districts that are connected are Durg and Rajnandgaon from Chhattisgarh and Shivpur district from Madhya Pradesh.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में 24 घंटे में कोरोना 1684 नए मामले सामने आए हैं. जिस वजह से कुल कंफर्म मामले बढ़कर 23077 हो गए हैं. लव अग्रवाल ने ये भी बताया कि रिकवरी रेट अब 20.5 प्रतिशत है. इसी तरह पिछले 28 दिनों में जिन जिलों से कोई केस सामने नहीं आए हैं उसकी संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे जिलों की संख्या अब 15 हो गई है. नए जो जिले जुड़े हैं उसमें छत्तीसगढ़ से दुर्ग और राजनंदगांव और मध्य प्रदेश से शिवपुर जिला है.

#Coronavirus #HealthMinistry #oneindiahindi